खरसावां: वैदिक मंत्रोचार के साथ बुधवार को खरसावां के जगन्नाथ मंदिर में प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र, देवी सुभद्रा एवं सुदर्शन का नेत्र उत्सव संर्पन्न हुआ. इस वर्ष नेत्र उत्सव में पांरपरिक विधि विधान के तहत प्रभु के नव यौवन रूप के दर्शन की रस्म अदायगी गई.
प्रभु जगन्नाथ की जय घोष, शंख ध्वनि एवं पारंपरिक, उन ध्वनि (हुलहुली) के बीच चतुर्थ मूर्ति के आलौकिक नवजीवन रूप के दर्शन हुए. पूजा के साथ- साथ हवन किया गया. चतुर्था मूर्ति पर मिष्ठान एवं अन्य भोग चढ़ाया गया. वहीं मंदिर में 14 दिनों तक अणसर गृह में विश्राम के बाद बुधवार को भगवान जागृत हुए. इस अवसर पर जगन्नाथ मंदिरों में नेत्र उत्सव का आयोजन किया गया. नेत्र उत्सव पर आरजू- विनती कर भगवान को शयन से उठाया जागाया गया. इसके बाद दूध, दही, घी, मधु और पवित्र जल से भगवान को अभिषेक किया गया. विभिन्न तरह के फूल, रोड़ी, गुलाल से भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद भगवान को विभिन्न तरह के भोग चढाएं गए. उसके बाद बाद भगवान का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गया. मंदिरों में पूजा के दौरान काफी संख्या में भक्त पहुंचे. श्रद्धालुओं ने पूजा- अर्चना कर मन्नत मांगी. मंदिरों में पूजा के दौरान पुरोहित और श्रद्धालु ही नजर आए. हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया.
*एक पकवाड़ा के बाद खुला जगन्नाथ मंदिर के कपाट*
देव स्नान के बाद बुधवार को एक पखवाड़े के बाद खरसावां के सभी जगन्नाथ मंदिरों के कपाट खुल गए. बीमार होने पर 14 दिन तक मंदिर के अणसर गृह में इलाजरथ चतुर्था मुर्ति (प्रभु जगन्नाथ बलभद्र देवी सुभद्रा व सुदर्शन) स्वस्थ होकर नए कलेवर में दर्शन दिए. इसे प्रभु का नव यौवन रूप कहा जाता है. मालूम हो कि 14 जून देव स्नान पूर्णिमा पर 108 घड़ों के पानी से स्नान करने के कारण प्रभु बीमार हो गए थे. 14 दिनों तक अणसर गृह में प्रभु की सेवा की गयी. गई. देसी नुस्खे पर आधारित जंगल की जड़ी बूटियों से तैयार दवा पिलाकर इलाज किया गया.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन