खरसावां/ Ajay Kumar जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा शुक्रवार शाम को विभिन्न गांव के लक्ष्मी पूजा पंडालों में शामिल हुए. इस दौरान जिप अध्यक्ष बड़ाबाम्बो के गितिलता, गोंडामारा व सामुरसाई गांव के लक्ष्मी पूजा पंडालों में शामिल हुए.
विज्ञापन
इस दौरान उन्होंने धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा- अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. उन्होंने कहा कि भक्ति में बड़ी शक्ति है. सच्चे मन से की गई पूजा अवश्य फलदाई होगी. मौके पर समाजसेवी मंटू तियू, सुजीत प्रधान, सुशील तांती, राजेश तांती, मनोज नायक आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन