खरसावां : खरसावां के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र सिलपिंगदा टोला हेसेलपीडी में कुजूर फाउंडेशन के द्वारा निर्धन विद्यार्थियों नोटबुक, कटर, पेंसिल, रब्बर वितरण कर अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया गया. कुजूर फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद बिहारी कुजूर ने कहा कि जीवन की सफलता का मूलमंत्र है परिश्रम, उत्साह, और दृढ़ विश्वास जीवन की सफलता का मूलमंत्र है. शिक्षा भी सफल जीवन का मूल मंत्र है. शिक्षा से ही मनुष्य सफलता की सीढ़ी चढ़ सकता है. विद्यार्थी मन में जज्बा पैदा कर लक्ष्य की ओर बढ़ें ताकि सफलता उनके कदम चूमे.

उन्होंने कहा कि हमें समाज के बीच मानव सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. जरूरतमंद की मदद करें ताकि समाज में कुछ नया हो और अन्य लोग भी इससे प्रेरित हों. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जशीम अंसारी, हरिराम बोदरा, सुधीर मुंडा, गुरबा सरदार, श्यामलाल लोहार, सुरज नायक, गुरूमोहान लोहार, विकास सरदार, गणेश नायक, अशोक लोहार अनुष्का बोदरा, गुरवारी लोहार, प्यारी बोदरा, खुशबू सरदार, मुगली सरदार, प्रियासका बोदरा आदि छात्र एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

Reporter for Industrial Area Adityapur