KHARSAWAN शुक्रवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार की एक राज्य स्तरीय टीम ने स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के अंतर्गत सरायकेला- खरसावां जिले के विभिन्न प्रखंडो में संचालित ठोस एवं तरल प्रबंधन कचरा प्रबंधन, शौचालय निर्माण एवं पेयजल योजनाओं के अनुश्रवण को लेकर भ्रमण किया.
भ्रमण के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार के राज्य स्तरीय टीम के संयुक्त निदेशक इन्द्रदेव मंडल, राज्य समन्यवक आजाद रंजन, राज्य समन्वयक संजय पांडे ने ठोस एवं तरल प्रबंधन कचरा प्रबंधन के लिए चयनित ईचागढ के डेवलदेड पंचायत के रूगडी ग्राम, चांडिल के सिमली ग्राम तथा कुचाई के मरांगहातु ग्राम का भ्रमण कर हर घर जल योजना का अनुश्रवण किया.
वही मरांगहातु में ग्राम सभा में श्री मंडल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के चरण-॥ से रोजगार सृजित होंगे और ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए कम्पोस्ट पिट्स, सोक पिट्स, कचरा स्थिरीकरण तालाब, सामग्री रिकवरी सुविधाओं आदि जैसी अवसंरचनाओं तथा घरेलू शौचालय एवं सामुदायिक शौचालय परिसरों के निर्माण के द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा. उन्होने कहा कि हर घर जल योजना भारत सरकार द्वारा 2019 सेे 2024 तक हर ग्रामीण घर मे नल का पानी उपलब्ध कराने के उदेश्य से शुरू की गई एक योजना है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन