खरसावां (Charanjeet Singh)


खरसावां, कुचाई व बडाबाम्बों के विभिन्न क्षेत्रों में गुरूवार को श्रावण माह की पूर्णिमा के दिन स्नेह, शांति एवं रक्षा का पुनीत पर्व रक्षाबंधन मनाया गया. बहनो ने अपने भाईयों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए राखी के धागों के साथ कलाईयों पर बांधी.
हिन्दु संस्कृति के अनुसार रक्षा बंधन को भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार माना जाता है. परंपरानुसार भाईयों ने अपनी बहनों को उपहार आदि समेत रक्षा का वचन दिया. खरसावां, कुचाई व बडाबाम्बों क्षेत्र में सुबह से ही रक्षाबंधन मनाए जाने का सिलसिला आरम्भ हो गया. परम्परावादियों ने पंचांग देखकर शुभ समय में समारोहपूर्वक रक्षाबंधन मनाया. खरसावां शहरी क्षेत्र के अलावा बुरूडीह, पदमपुर, अरूवां, कुचाई, बडाबाम्बों, आमदा, हरिभंजा, देहरूडीह, शिमला, गोढपुर, चिलकु, कृष्णापुर, जोरडीहा, जोजोडीह, जोजोहातु, दलभंगा, रामगढ, लालबजार सहित दुर दराज के गांवो में भी रक्षाबंधन का पर्व परंपरागत ढंग से मनाया गया. रक्षाबंधन के दिन अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठान दोपहर से बंद रहे, जबकि बाजार में अपेक्षाकृत चहल पहल भी कम रही. वहीं रक्षाबंधन को ले बाजारों के राखी व मिठाई की दुकानों पर काफी भीड़ रही. इस दौरान खरसावां, कुचाई व बडाबाम्बों में उत्सव का माहौल देखा गया.
