खरसावां : मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत सोमवार को कुचाई प्रखंड मुख्यालय में तीन लाभुकों के बीच शत-प्रतिशत अनुदान पर सूकर का वितरण किया गया. सूकर का वितरण प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी, पंचायत समिति सदस्य जयंती मुंडा, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ उपेन डांग, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरेश कुमार कोड़ा ने संयुक्त रूप से किया. इसमें आपूर्तिकर्ता उमाशंकर पिग्स जमशेदपुर द्वारा लाभुकों को चार मादा एवं एक नर सूकर प्रदान किया गया. मौके पर प्रमुख गुड्डी देवी ने कहा कि लाभुकों को स्वरोजगार के लिए सूकर दिए जा रहे हैं. सूकर पालन कर पशुपालक अपनी आमदनी को दोगुना बढ़ा सकते हैं.
प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी श्री कोड़ा ने कहा कि इस क्षेत्र में कई लोग कृषि के अलावा पशुपालन का भी कार्य करते हैं. सरकार की ओर से ऐसे कृषकों एवं में पशुपालकों के बीच सूकर के अलावा बकरा, बत्तख, चूजे का वितरण किया जा रहा है. इससे लोग स्वावलंबी बन रहे हैं. विधायक प्रतिनिधि श्री मुंडा ने कहा कि इस योजना के तहत जो किसान पशुपालन करेंगे. उन्हें उनकी आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी. इसके जरिए किसान खेती भी कर पाएंगे और इससे उनकी कमाई बढ़ेगी. उन्हें एक और फायदा यह होगा कि अगर कृषि में उन्हें नुकसान होगा तो पशुपालन के जरिए उनकी नुकसान की भरपाई होगा. उन्हें आर्थिक फायदा होगा.
इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी, पंचायत समिति सदस्य जयंती मुंडा, मुखिया राम सोय, प्रखंड लिपिक सुबोध टुडू, प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरेश कुमार कोडा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, धर्मेंद्र कुमार सांडिल, जनसेवक सुभाष चंद्र हांसदा, दीपनाथ मार्डी, कांडे सुमबरुई आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur