सरायकेला: खरसावां- कुचाई प्रखंड में झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022 में नवनिर्वाचित मुखिया, उपमुखिया और वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने का चार दिवसीय अभियान शुरू हो चुका है. नवनिर्वाचित मुखिया, उपमुखिया और वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ 16 जून तक दिलायी जायेगी.
पहले दिन खरसावां- कुचाई प्रखंड के 123 नवनिर्वाचित मुखिया, उपमुखिया और वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. सोमवार को खरसावां प्रखंड के तेलाईडीह, हरिभंजा, जोरडीहा एवं रिडिंग पंचायत भवन में पंचायतवार नवनिर्वाचित मुखियों को निर्वाची पदाधिकारी राजकुमार सिंह एवं नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने चार मुखिया, चार उपमुखिया तथा 51 वार्ड सदस्यों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. खरसावां की तेलाईडीह पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया सीनी गागराई, उप मुखिया अला देवी, हरिभंजा पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया सिद्धेश्वर जोकों, उप मुखिया वेद प्रकाश सिंहदेव, जोरडीहा से नवनिर्वाचित मुखिया सोनामनी पुति व रिडिंग से नवनिर्वाचित मुखिया नागेश्वरी हेम्ब्रम को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई.
जबकि कुचाई प्रखंड की विभिन्न पंचायतों व विभिन्न वार्डों से नवनिर्वाचित मुखिया और वार्ड सदस्य सह उपमुखिया को पंचायतवार शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कर कुचाई अध्यक्ष सह निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी शंकर साव तथा कुचाई अध्यक्ष सह निर्वाचित पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी रवि कुमार एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में तीन मुखिया, चार उपमुखिया व 56 वार्ड सदस्यों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई. कुचाई प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र पुनीसीर रोलाहात पंचायत मे मुखिया का पद रिक्त है. जबकि उपमुखिया के रूप मे सांतरी सांगा चुनी गई। रूगुडीह पंचायत भवन में नवनिर्वाचित मुखिया करम सिंह मुंड़ा, अरूवां पंचायत भवन में नवनिर्वाचित मुखिया सरस्वती मिंज तथा मरांगहातु पंचायत भवन में नवनिर्वाचित मुखिया भीमसेन गागराई उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई. इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी विजय प्रसाद, बीईईओं वचन लाल यादव आदि उपस्थित थे.