खरसावां/ Ajay Kumar महाशिवरात्रि पर कुचाई के विभिन्न शिवालयों में भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. प्रखंड के कुचाई, तोरंगडीह, सेरेंगदा, डोरो, अरुवां, पोंडाकटा, जोजोहातु व दुरूसाई के शिव मंदिरों में भक्तों ने जलाभिषेक किया. जबकि बड़ाबाम्बो के श्री श्री हुड़ी बाबा शिव मंदिर, गोपालपुर, गितिलता, सिंगाडीह, लोसोदिकी, बड़ासरगीडीह, आसनतलिया, कुदासिंगी, कृष्णापुर गांव के शिवालयों में श्रद्धालु उमड़ पड़े.

विज्ञापन
श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक के दौरान बेलपत्र, भांग, धतूरा तथा फल- फूलों के साथ पूजा अर्चना किया. साथ ही जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दिन भगवान शिव के विवाह की वर्षगांठ भी मनाई जाती है. तभी से इस दिन को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है.

विज्ञापन