खरसावां/ Ajay Mahato प्रखंड अंतर्गत ढलाईकेला पंचायत के कुचाई कुम्हार टोला में ग्राम प्रधान पांडव प्रधान की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई. बैठक में गांव के कई समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि कुछ दिन पूर्व रेलवे विभाग द्वारा मौखिक रूप से सूचना दी गई है कि कुचाई कुम्हार टोला के लोग तीन माह के अंदर घर खाली कर दें क्योंकि यह रेलवे की जमीन है. इस पर ग्रामीण विरोध भी कर रहे हैं.
ग्रामीणों के अनुसार लगभग 80 साल से वे यहां निवास कर रहे हैं. इस टोला में लगभग 50 परिवार रहते हैं. अचानक रेलवे द्वारा मौखिक सूचना देने से घर द्वार छोड़ आखिर कहां जाएंगे. इस पर रेलवे को कानूनी तौर पर विचार करना चाहिए. यदि यह रेलवे की संपत्ति है तो ग्रामीणों के लिए कहीं स्थाई जगह देनी चाहिए. वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना आजसू पार्टी के नेताओं को दी.
सूचना मिलते ही जिला के कार्यकारी अध्यक्ष राम रतन महतो व खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका कुचाई के कुम्हार टोला पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इस दौरान विधानसभा प्रभारी संजय जारिका ने कहा कि आजसू पार्टी हमेशा ग्रामीणों के साथ खड़ा रहेगी. मौके पर रोहित कुम्हार, रविशंकर कुम्हार, रामेश्वर कुम्हार, शिव शंकर प्रधान, राजेंद्र कुमार तांती, भीमसेन कुम्हार, महाराज सिंह कुम्हार, विकास कुम्हार, मंगला कुम्हार, रंजू कुम्हार, बालेश्वर कुम्हार, धीरज कुमार, बलराज कुम्हार, जगमति कुम्हार, भरत कुम्हार, सुकुरमनी कुम्हार, आशामनी कुम्हार, कालीदास कुम्हार, रूपा कुम्हार,राम कुम्हार, कमल कुम्हार, जितनी कुम्हार, दुर्गा चरण कुम्हार, मुंगली कुम्हार आदि उपस्थित थे.