खरसावां प्रखंड अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय बदिराम प्रांगण में खरसावां कुचाई प्रखंड के नवयुवक कुड़मी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. इस बैठक में नवयुवक कुडर्मी समाज की सामाजिक एकता बनी रहे इसके लिए रणनीति बनाई गई.
साथ ही सामाजिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. सामाजिक एकता बनी रहें, इस पर पूरा जोर रहेगा. इसमें कुड़मी समाज को अजजा में शामिल कराने, समाज के कला- संस्कृति को संरक्षित करने, लोगों में आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक राजनैतिक चेतना का जागृत करने, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने तथा दहेज प्रथा को समाप्त करने के मुद्दे पर विचार विमर्श किया जाएगा. मौके पर काशी साहू कॉलेज के लेक्चरर जन्मेजय महतो ने कहा कि समाज के कला- संस्कृति का संरक्षण, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास जरूरी है. इसके लिए कुड़मी समाज के युवा वर्ग को आगे आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कुड़मी समाज के लोग क्षमतावान हैं. समाज के पिछड़े लोगों को मजबूत बनाने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाने की जरूरत है. इस बैठक में शिक्षा, कला संस्कृति, खेलकूद और व्यापार जैसे चार बिंदुओं में चर्चा की गई. कुड़मी समाज किस तरह से इन चार क्षेत्रों में आगे बढ़े और अपने समाज का विकास करे, इस पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में मुख्य रूप से काशी साहू कॉलेज के लेक्चरर जन्मेजय महतो, समाजसेवी सह व्यवसायी महेश्वर महतो, संजय महतो, दीपक महतो, उमाकांत महतो, राहुल महतो, परमानंद महतो, विजय महतो, षष्ठी महतो, सुमित महतो, दुर्योधन महतो, छोटू राम महतो आदि यंगस्टर उपस्थित थे.
Exploring world