खरसावां : खरसावां-कुचाई में भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री सह सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया. खरसावां के विधानसभा कार्यालय और कुचाई भाजपा कार्यालय में भाजपाईयों ने बारी बारी से से अटल जी के चित्र पर श्रद्वाजंलि अर्पित किया. साथ ही केक काटकर जन्म दिन मनाया गया.
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की देन झारखंड है. केन्द्र में पहली बार भाजपा की सरकार का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री अटल जी ने भारत के विकास के साथ सुशासन स्थापित किये और विश्व स्तर पर भारत को नई पहचान दिलाई. जो हम सबके लिए प्रेरणा का स्त्रोत है. इस दौरान भाजपाईयो ने वाजपेयी जी के बतायेगे गये मार्ग पर चलकर आगे बढना है और उनके सपनों को पूरा करने का संक्लप लिया.
इस सभा में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, एसटी मौचा के प्रदेश सदस्य लाल सिंह सोय, सांसद प्रतिनिधि सुशील सांडगी, सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र कुम्हार, दुलाल स्वासी, कुचाई भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, खरसावां भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार महतो, समीर नायक, कांडे सुम्बरूई, डुमू गोप, मधु दास, अश्विनी सिंहदेव, केपी सेठ सोय, नयन नायक, रोहित मुंडा, राउतु हाईबुरू, रवि प्रधान, नंदु पाण्डे, ईश्वर चन्द्र महतो आदि शामिल थे.