खरसावां/ Ajay mahto शनिवार को खरसावां एवं कुचाई प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम के साथ विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा- अर्चना की गई. भगवान गणेश की पूजा- अर्चना को लेकर भक्तों में काफी उत्साह दिखा. ग्रामीण इलाकों में पूजा समिति के सदस्यों द्वारा कई स्थानों पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा- अर्चना की गई.
गली- मोहल्ले में सुबह से ही वक्रतुंड महाकाय सूर्य कोटी समप्रभ:, निर्विघ्न्न कुरू मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा आदि मंत्रोच्चार से गुंजयमान होता रहा. श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष फल- फूल, नैवेद्य, लड्डू, वस्त्र आदि चढ़ाया. साथ ही विधिवत पूजा- अर्चना कर अपने पूरे परिवार की मंगल कामना की. सुबह से ही पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ लगी रही. कुचाई प्रखंड के सेरेंगदा, अरूवां, जोजोहातु, मरांगहातु ,पोंडाकाटा ,मुंडादेव ,बालजुड़ी, बाईडीह, शांकोडीह आदि गांव में भगवान गणेश की पूजा- अर्चना की गई. जबकि खरसावां प्रखंड के कृष्णापुर, गोपालपुर, कुदासिंगी, जोजोकुड़मा, पोटोबेड़ा, छोटाबाम्बो, खरसवां, गितिलता, राजाबासा, बड़ाबाम्बो, सोनापोस, आमदा, मौदा आदि गांव में विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की पूजा- अर्चना की गई.