कुचाई (Umakant Kar) हर साल की तरह इस वर्ष भी कुचाई प्रखण्ड क्षेत्र के मरांगहातु पंचायत के अन्तर्गत भुरखुण्डा गांव में काफी धूमधाम के साथ वनाधिकार बोर्ड गाड़ी का 7वां स्थापना दिवस ग्राम मुण्डा श्री भरत सिंह मुण्डा की अध्यक्षता में मानाया गया. वहीं गांव के देउरी ने वन देवता को अर्द्ध देकर पूजा किया.
विज्ञापन
पूजा के बाद वनाश्रितों ने अन्तरात्मा से वन देवता को स्मरण करते हुए जंगल बचाने का शपथ लिया. शपथ लेने के बाद सैकड़ो वनाश्रित महिला पुरुष जंगल के किनारे- किनारे गाजा- बाजा के साथ प्रर्दशन किए तथा खेल मैदान पहुंचे. जहां पर वनाधिकार मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन झारखण्ड जंगल बचाओ आंदोलन सरायकेला- खरसावां के जिला प्रभारी भरत मुण्डा ने किया. इस वनाधिकार मेला में छऊ नाच तथा मागे सुसुन- दुरंग से अथितियों का स्वागत किया गया. वनाधिकार कानून 2006 के तहत 29 दिसंवर 2020 को झारखण्ड ने सामुदायिक वन संसाधनो का उपयोग करने संरक्षण करने, पुनुरुज्जीवित तथा प्रबंधन करने का वनाधिकार प्रमाण- पत्र निर्गत किया है. कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित सामाज सेवी झारखण्ड आन्दोलनकारी झारखण्ड जंगल बचाओ आंदोलन के केन्द्री सदस्य तथा वनाधिका कानून के आगुवा सोहन लाल कुम्हार ने कहा कि जंगल सुरक्षा का जिम्मा जब वन विभाग के पास था तो जंगल में पेड़-पौधों का घनत्व नगण्य था. लेकिन ग्रामसभा भुरकुण्डा, ग्राम सभा रेंगसा, ग्राम सभा डांगो ग्राम सभा जुगीडीह आदि ग्राम सभा के वनाश्रितों बिना सरकारी सहयोग अपनी पारंपरिक नियमानुसार इतना सुन्दर प्रबंधन किए हैं कि पेड़- पौधों का घनत्व बहुत अधिक हो गया है. उन्होंने कहा कि जंगल से भोजन मिलता है. जंगलों में अन्न का भंडार है, शुद्ध हावा पानी बरसता है. भूमि का संरक्षण होता है. खेतों में ऊपजाउ खाद्य मिलता है, तथा पेड़- पौधों से भरे हैं. भरत सिंह मुंडा ने कहा कि जंगल संरक्षण के माध्यम से सम्पूर्ण जैव विविधताओं को ढंके हुए हैं.
उन्होने पेड़- पौधों को संरक्षण करने, हर साल वृक्षारोपण करने, जैव- विविधता का संरक्षण करने, वन्य प्राणियों का शिकार न करने, वनोपज तोड़ने के समय डालियों को न काटने, बिना ग्रामसभा के पेड़ न काटने, महुआ चुनने के नाम पर आग न लगाने का संदेश दिया. इस दौरान मुख्य रूप से झारखंड जंगल बचाओ के केंद्रीय सदस्य सोहनलाल कुम्हार सुखराम मुंडा भरत सिंह मुंडा धर्मेंद्र कुमार मुंडा रूईदास मुंडा जमुना मुंडा बाबूराम मुंडा बागुन सोय लालमनी मुंडा तुरा गोप सोमनाथ गागयाई सुरसिंह सोय गनेंद्र मुंडा दुबराय हेमरम दिगेंद्र हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन