खरसावां: भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा महाअष्टमी के दिन खरसावां एवं कुचाई के विभिन्न दुर्गा मंदिरों एवं पंडालों में पहुंचकर देवी मांहागौरी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की.
केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा अरूवां कुचाई, सेवा संघ पूजा समिति तलसाई खरसावां, श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति बेहरासाई, श्रीश्री आमदा ठाकुरबाड़ी पूजा समिति, ज्ञान मंदिर पूजा समिति नयाबजार आमदा, सरकारी दुर्गा मंदिर खरसावां, रेलवे कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति राजखरसावां के पूजा पंडालों का भ्रमण कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की. साथ ही मां का आशीर्वाद लिया.
मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि दुर्गा पूजा शक्ति और ऊर्जा को समर्पित त्यौहार है. दुर्गा मां जननी, सृजनकर्ता है और उनके माध्यम से ही विश्व में ऊर्जा का संचार होता है. जिस प्रकार माता दुर्गा ने आसुरी शक्तियों का विनाश किया था, उसी प्रकार उन्होंने कोरोना से भी भक्तों को बचाया है.
केंद्रीय मंत्री ने खरसावां- कुचाई वासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं भी दी और शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की.
इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोंय, दुलाल स्वासी, सुशील सारंगी, मंगल सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे.