खरसावां व कुचाई में आदि शक्ति की देवी भगवती के उपासना का पर्व नवरात्र रविवार को विधि विधान के साथ शुरु हुई. मौके पर खरसावां के विभिन्न क्षेत्रों में नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की गयी. इसे लेकर प्रमुख देवी मंदिरों को सजाया गया था.
कुचाई के दुर्गा मंदिर में विशेष रुप से पूजा- अर्चना की गयी. श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंश बना कर माता के पीठ पर पूजा की. खरसावां के अभिजीत कंपनी स्थित दुर्गा मंदिर में भी मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है. साथ ही लोग घरों में भी कलश स्थापना कर मां भगवती की पूजा कर रही हैं. सोमवार को माता भगवती के ब्रह्मचारिणी स्वरुप की आराधना की जायेगी. दुर्गोत्सव को लेकर चहुंओर चहल- पहल है. मौके पर पुजारी पाठक बाबा, डुमु गोप, महेश्वर महतो, लाबुराम सोय, लक्ष्मण महतो, लखन तांती, जगरनाथ महतो, राम महतो, प्रेम सिंह, अनुप कुमार अग्रवाल, सत्येंद्र कुम्हार, सुरेंद्र गोस्वामी, मधु दास समेत काफी संख्या में लोग पहुंचे थे.