खरसावां : कुचाई प्रखंड के पोडाडीह और मोटायगुटू गांव में 15वी वित्त आयोग के तहत पक्की नाली का निर्माण होगा. 15 वी वित्त आयोग वर्ष-2023-24 के अंतर्गत आनावद्व मद से 3-25 लाख की लागत से कुचाई के सुरसी के पोडाडीह में साहु गैरेज से आगे 281 फीट नाती का निर्माण होगा. जबकि कुचाई के जोवाजंजीर के मोटाब स्कूल से आगे से 3-75 लाख की लागत से 324 फीट पक्की नाली का निर्माण होगा.
गुरुवार को कुचाई के जिला परिषद सदस्य झिंगी हेम्ब्रम, सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र कुम्हार ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर और फिता काटकर कर आधारशिला रखा. मौके पर श्रीमति हेम्ब्रम ने कहा कि जिला परिषद से जितना हो सके कुचाई प्रखंड में विकास कार्यों को धरातल पर उतरा जाएगा. जिससे यहां की जनता को सहूलियत हो. साथ ही क्षेत्र की जनता को इससे लाभ मिलेगा. गांवों की हर बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जा रहे हैं. ग्रामीण की समस्याओं से अवगत होकर उसका निदान करने के लिए में तत्पर हूं.
उन्होंने ने कहा कि क्षेत्र का समुचित विकास और जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी मांगों तथा समस्याओं का ठोस समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता में भी शामिल है. जनहित और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जा रहे है. हमने जनता से जो वायदा किए थे उन सभी वादों को प्राथमिकता में रखते हुए पूरा कर रहे है. इस दौरान मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य झिंगी हेम्ब्रम, सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र कुम्हार, शिक्षक रूयालाल सामड, तिलोचन मुंडा, देवेन मुंडा, जगमोहन हेम्ब्रम, साहु मुंडा समेत अन्य कई ग्रामीण उपस्थित थे.