खरसावां/ कुचाई: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पर बुधवार को खरसावां- कुचाई योगमय बना रहा. लोगों ने जगह- जगह योग कर निरोग रहने का संदेश दिया. खरसावा विधायक दशरथ गागराई ने अपने आवास में अपनी पत्नी बांसती गागराई के साथ योग करते हुए कहा कि योग को अपनी जीवन शैली में उतारें, और इसकी ऊर्जा और सकारात्मकता से लाभान्वित हों.
कहा योग शरीर को रोगमुक्त ही नहीं करता है बल्कि मानसिक और बौद्धिक स्तर पर सशक्त और ओजस्वी बनाता है. नियमित योग करने से शरीर को ऊर्जा, ताकत और सौंदर्यता मिलती है. मैं भी नियमित योग करता हूं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में समस्त खरसावा विधानसभा वासियों को शुभकामनाएं दीं.
वही कुचाई के बिरसा स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. योग शिक्षक सत्येन्द्र कुम्हार व अनिता हेम्ब्रम ने भस्त्रिका, कपालभाति, अग्निसार, मण्डूकासन, वक्रासन, गोमुखासन, पवनमुक्तासन, द्विचक्रिासन, मकटासन, धनुरासन प्राणायामों से होने वाले लाभ की जानकारी दी. साथ ही लोगों को योगाभ्यास कराया. इसके अलावे कुचाई मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस दौरान अंचल अधिकारी रवि कुमार, प्रभारी डा0 सुजीत कुमार मुर्मू, डा0 सुशील महतो, डॉ. इन्तखाव अहमद फारुखी, प्रभारी लिपिक प्रभारी लिपिक भीम प्रसाद उपाध्याय, प्रधान लिपिक सुबोध टुडू, राम सोय, घनश्याम सोय, संगीता एक्का, गणेश हेम्ब्रम, विदयाधर मुंडा, कस्तुरी महतो इत्यादि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur