खरसावां : देश की नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा महाजनसंर्पक अभियान चला रही है. इसी के तहत कुचाई के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत गोमेयाडीह में भाजपा मंडल कमेटी के द्वारा महाजनसंपर्क अभियान चलाकर मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई. घर-घर तक पहुंचाकर 2024 में एक बार फिर भाजपा सरकार के लिए मत एवं समर्थन मांगा गया.
मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ सालों का कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का रहा है. पिछले नौ वर्षों में भारत सरकार की एक-एक योजना गरीब कल्याण के लिए समर्पित है. सबका साथ और सबका विकास की भावना को समेटे हुए योजनाएं आगे बढ़ रही हैं. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि 2047 तक भारत एक विकसित देश हो. इसके लिए आज अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं. सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण से लेकर गरीब कल्याण तक मोदी सरकार हर क्षेत्र का विकास कर रही है.
श्री मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा है. वहीं, उज्ज्वला योजना से हजारों परिवारों को मुफ्त गैस चूल्हे प्राप्त हुए हैं. बात करें तो किसान सम्मान निधि से यहां हजारों परिवार लाभान्वित हुए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के सहयोग से क्षेत्र में हजारों आवास और शौचालयों का निर्माण हुआ है. इस दौरान केन्द्र सरकार के जनकल्याकारी योजनाए जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम कृषि सिंचाई, आयुष्मान भारत आदि योजनाओं की उपलब्धियां गिनाई गई. इस दौरान मुख्य रूप से प्रखण्ड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, महामंत्री घनश्याम मुंडा, नगेशवर पांडे, गोमेयाडीह पंचायत मुखिया मंगल सिंह मुंडा, संजू मुंडा, ज्ञान सिंह मुंडा, ज्ञान सिंह मुंडा, सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.