खरसावां : कुचाई प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को जन्म-मृत्यु निबंधन से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला क आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर ने कहा कि शत-प्रतिशत जन्म मृत्यु का निबंधन सुनिश्चित कराने के लिए आगामी 14 जुलाई से 14 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत ब्लॉक का स्तर पर जन्म मृत्यु का निबंधन कराते हुए प्रमाण पत्र लाभुक को उपलब्ध कराने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जन्म-मृत्यु का पंजीकरण करवाना कानूनन अनिवार्य है. जन्म-मृत्यु निबंधन एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. जिसके माध्यम से जनसंख्या एवं अन्य योजना के लिए कार्य किया जाता है अत: ऐसे दस्तावेजों का सही रहना आवश्यक है.
श्रीमती कुजूर ने कहा कि कोविड- 19 महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण जिन बच्चों का जन्म पंजीकरण नहीं हो सका हो ऐसे सभी बच्चों को चिन्हित करना और उनके जन्म को राज्य की औपचारिक पंजीकरण प्रणाली में नामांकित करना है. छूटे हुए बच्चों का सर्वे आंगनवाड़ी सेविका द्वारा घर-घर जाकर किया जाएगा. इस विशेष अभियान के तहत् सभी सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक, आँगनबाड़ी पर्यवेक्षिका, सेविका, सहिया को अपने -अपने क्षेत्राधिकार अन्तर्गत प्रत्येक बच्चें का जिसके जन्म का निबंधन नहीं हुआ है को स्वयं संज्ञान लेते हुए निबंधन हेतु सभी आवश्यक कागजात यथा आवेदन पत्र, निबंधन पत्र (प्रपत्र-1) स्व अभिप्रमाणित शपथ पत्र, माता -पिता का पहचान पत्र, गवाहों का पहचान पत्र ( ग्रामीण क्षेत्र में पाँच गवाह एवं शहरी क्षेत्र में दो गवाह , जो बच्चें के जन्म के समय व्यस्क हो) को संकलित करते हुए अपने क्षेत्र के पंचायत सचिव को प्राप्त कराएंगे.
उन्होंने कहा कि स्व अभिप्रमाणित शपथ पत्र को संबंधित पदाधिकारी, कर्मी अनुमोदित करेंगे. पंचायत सचिव जाँच प्रतिवेदन के साथ संकलित प्रपत्र को अनुमोदित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी को विलम्बित निबंधन के लिए अभिलेख प्रस्तुत करेंगे. 22 दिन से एक वर्ष तक की विलम्बित घटना के निबंधन की स्वीकृति आदेश ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा दिया जाएगा. एक वर्ष से ऊपर की घटना को ही अनुमण्डल पदाधिकारी को भेजा जाएगा.
उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी से स्वीकृति आदेश प्राप्त होने के उपरांत पंचायत सचिव प्रमाण पत्र निर्गत करेंगे एवं लाभुक को हस्तगत कराएंगे. बैठक मे मुख्य रूप से प्रमुख गुड्डी देवी, बीडीओ सुजाता कुजूर, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी गंगा सागर, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुजीत कुजूर मुर्मू, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अशोक कुमार महतो, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी हरिलाल राम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरेश कुमार कोडा सहित पंचायत सचिव, सेविका, सहिया, स्कूल के प्रधानाध्यापक समेत अन्य उपस्थित थे.