खरसावां/ Ajay Mahato प्रखंड के कृष्णापुर गांव में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर त्रिनेत्र पाईका स्पोर्टिंग क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया. फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडु एवं विशिष्ट अतिथि में पश्चिमी सिंहभूम प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष सह खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा शामिल हुए.
प्रतियोगिता का फाइनल मैच महाकाल एफसी बी एवं आईकॉनिक एफसी के बीच खेला गया. जिसमें पेनल्टी 3- 2 से महाकाल एफसी की टीम विजेता रही. इससे पूर्व अतिथियों ने फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया. विजेता रहे महाकाल एफसी की टीम को 80 हजार एवं उपविजेता रहे आईकॉनिक एफसी की टीम को 50 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. वहीं तीसरे स्थान पर रहे विजय एफसी एवं चौथे स्थान पर रहे महाकाल एफसी ए की टीम को 20- 20 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. मंच का संचालन विमल ग्वाला ने किया. मौके पर पंचायत के मुखिया रेशमी सोय, रामनाथ महतो, दशरथ सोय, रूपेश महतो, सुदर्शन महतो, मनबोध महतो, सुखलाल चाकी, मिलन महतो, अमरदीप महतो, दीपक तांती, गुरूचरण चाकी समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.