खरसावां- खूंटपानी में सोमवार दोपहर बाद आए आंधी- तूफान से भारी नुकसान होने की खबर है. आसमान में बिजली भी खूब कड़की और करीब आधे घंटे तक तेज हवा चलती रही. आंधी से कई पेड़ और बिजली के पोल उखड़ गए हैं. साथ ही कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
खरसावां के बडाबाम्बो क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से बिजली गुल है, जिसके कारण लगभग 60 गांवो में अधेरा छा गया है. आंधी- तूफान से खूंटपानी के सिंबाडीह गांव निवासी जावरा गोप, पातर गोप व चरण बोदरा के घर का एस्बेस्ट आधा उड़ गया. वहीं बासाकुटी गांव निवासी संतोष सोय के घर का एस्बेस्टस भी आंधी- तूफान की भेंट चढ़ गया, जबकि आंधी- तूफान से खरसावां के सामुरसाई निवासी पोंडु नायक के घर पर इमली का पेड गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके अलावे खरसावां और बडाबाम्बों में कई जगह बिजली के पोल उखड़ने, पेड गिरने से बिजली के तार टूट गए हैं. जिसके कारण खरसावां, आमदा क्षेत्र में बिजली गुल हो गया था, लेकिन देर रात बिजली सप्लाई किये जाने से लोगों ने राहत की सांस ली. वही बडाबाम्बों क्षेत्र के खामारडीह, कोचामौदा, कुचाई, नारायणडीह, काशीपुर, कृष्णापुर, उदुड़िया, गोपालपुर, पोटोबेड़ा, राजाबासा, मारूसाई, गोलमाईसाई, डंगलटांड, जोरडीहा, गीतीलता, जामडीह, सोनापोस, रूगडी, सुपाईसाई, बेगनाडीह, बलियाटांड, बडाबाम्बो, छोटाबाम्बो, कोतवालसाई, गोड़ामारा, सामुरसाई, तेलागजुड़ी, पिताकंलाग, बडा सरगीडीह, तेलाईडीह, जोजोकुड़मा, बडाकुड़मा, सोसोदिगी, सिगाडीह, कोलायडीह सहित लगभग 60 गांवो में लगभग 24 घंटे के बाद भी बिजली गुल है. समाचार लिखे जाने तक बिजली बहाल नही हो सकी है.