खरसावां: खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने नेशनल फुटबॉल खिलाडी रायमुनी नागुरी और दिव्यांग छात्र भगवान सुंडी के मदद के लिए हाथ बढ़ाया. साथ ही नेशनल फुटबॉल खिलाडी को फुटबॉल- जर्सी और दिव्यांग छात्र को ट्राई साइकिल दिलाया. श्री होनहागा ने खूंटपानी के दोपाई पंचायत के बच्चोम हातु गांव के नेशनल फुटबॉल खिलाडी ने रायमुनी नागुरी को मदद पहुचाते हुए मदद स्वरूप फुटबॉल और जर्सी उज्जवल भविष्य के लिए उपहार स्वरूप भेंट किया.
जबकि खूंटपानी प्रखंड के बाड़ा लागिया पंचायत के छोटा लागिया के दिव्यांग छात्र भगवान सुंडी (15) पिता-रघुनाथ सुंडी ट्राई साइकिल देकर दिया। साथ ही आगे भी मदद का आश्वासन दिया. मौके पर श्री होनहागा ने कहा कि नेशनल प्लेयर रायमुनी नागुरी ने महाराष्ट्र, नागपुर, लोकल टाटा, नोवामुंडी, चाईबासा में फुटबॉल में बेहतर प्रदर्शन किया है. साथ ही उम्मीद करता हूं कि आगे बेहतर खेल का प्रदर्शन कर देश का नाम रौशन करे. हमारी शुभकामनाए उनके साथ है. उन्होने कहा कि दिव्यांग भगवान सुंडी के पास ट्राई साईकल नही रहने के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
ट्राई साइकिल मिलने से स्कूल भी आने जाने में सुविधा होगी. दिव्यांग को ट्राई साईकल मिलने से काफी खुशी व्यक्त किए. इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ जागो महतो, सीडीपीओ शीला कुमारी, जिप यमुना तियू, उप प्रमुख सरिता दोंगो, पंसस बमेया चोडा, पाण्डु बोदरा, समुली कुई, जातवा पूर्ती, नाजिर संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.