खरसावां: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची द्वारा खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में आयोजित प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलो झारखंड- 2022- 23 प्रतियोगिता संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. सबसे अधिक प्रतिभागी दौड़ में शामिल हुए. वहीं फुटबॉल मैच में लड़के और लड़कियो ने भी अपना दमखम दिखाया.
दो दिनों तक चले खेलो झारखंड प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. खेलो झारखंड प्रतियोगिता में एथेलेटिक्स, ऊंची कूद, गोला फेंक, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, जैबलिन फेक, हॉकी, तीरंदाजी, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
सिनियर वर्ग बालक फुटबॉल प्रतियोगिता के फाईनल मैच में उत्क्रमित उच्च विधालय हुड़ागदा को पराजित कर प्लास टू उच्च विधालय खरसावां की टीम चौम्पियन बनी. जबकि जुनियर वर्ग बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में उमवि नारायणपुर को पराजित कर उउवि कृष्णापुर की टीम विजेता बनी. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और टीम को अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वसुंधरा दास, डीएसए सचिव मो दिलदार, बीपीओ पंकज कुमार महतो आदि द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर श्रीमति दास ने कहा झारखंड की खेल प्रतिभाओं को उभारने की दिशा में यह सरकार की एक महत्वकांक्षी पहल है.
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सुबह से ही स्कूलों से बच्चों का आना शुरू हो गया था. प्रतियोगिता के दौरान पूरे मैदान में जश्न का माहौल रहा. हर जीत के बाद जहां खिलाड़ियों ने अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाया. वहीं हारी हुई टीम निराश रही. इस दौरान मुख्य रूप से बीईईओ वसुंधरा दास, डीएसए सचिव मो दिलदार, बीपीओ पंकज कुमार महतो, शकिल अहमद, शैलेस तिवारी, विप्लव पाणी, वैधनाथ प्रधान, सरोज मिश्रा सहित विभिन्न विधालयों के शिक्षक-शिक्षिकाए उपस्थित थे.
दौड़ में शामिल हुए सबसे अधिक प्रतिभागी
इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक खिलाडी दौड़ में भाग लेकर जमकर पसीना बहाया. सबसे अधिक प्रतियोगिता दौड़ की ही हुई. इस प्रतियोगिता में 800 मीटर के अलावा 400, 200 और 100 मीटर दौड़ में उम्र के हिसाब से कई वर्ग किये गए थे. सभी आयु वर्ग में लड़के एवं लड़कियों ने भाग लिया. दौड़ में बालक एवं बालिका वर्ग की 4x 100 मीटर रिले रेस भी हुआ.
लंबी कूद में कांटे की टक्कर
प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में सबसे काम प्रतिभागी ऊंची कूद में दिखे. ऊंची कूद प्रतियोगिता में सिर्फ बालकों ने ही भाग लिया. जबकि लंबी कूद में बालक एवं बालिकाओं की प्रतियोगिता में कांटे का टक्कर देखने को मिला. साथ ही इस प्रतियोगिता में गोला फेंक, जेवलिन थ्रो आदि की भी प्रतियोगिता हुई.
कृष्णापुर की छात्राओं का सीनियर बालिका वर्ग में वर्चस्व
प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड के दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रखंड के सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों ने शिरकत की. विद्यालय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागियों ने ही इसमें भाग लिया है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर की छात्राओं ने सीनियर बालिका वर्ग की विविध दौड़ प्रतिस्पर्धाओं में वर्चस्व कायम किया. 400 मीटर की दौड़ में सरस्वती महतो ने प्रथम, 100 मीटर की दौड़ में सरस्वती महतो ने द्वितीय तथा 800 मीटर की रिले रेस में सुभद्रा महतो, दशमा हेम्ब्रम, सरस्वती महतो व फुलकुमारी हेम्ब्रम की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जीत का परचम लहराया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बुधराम गोप ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि यह तो विजय यात्रा की शुरुआत है. राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में परचम लहराना हमारा लक्ष्य होना चाहिए.
Reporter for Industrial Area Adityapur