खरसावां/ Ajay Mahato त्योहार के इस मौसम में लोगों को खादी के कपड़े खूब भा रहे है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अपने कपड़ों में भारी छूट दे रही है. खरसावां के आमदा स्थित खादी पार्क के खादी इंपोरियम में खादी के कपड़ों पर 20 से 25 फीसदी तक की विशेष छूट मिलेगी.
केंद्र के प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि खादी को बढावा देने के लिए खादी बोर्ड की ओर से विशेष छूट की घोषण की गयी है. रेडिमेड गारमेंट, सिल्क, बंडी, शर्ट आदि पर 25 फीसदी तथा रेशमी साड़ी, सूती थान, पॉली वस्त्र, कंबल, ऊंची चादर, लुंगी, गमछा, खेस चादर आदि में 20 फीसद की छूट मिलेगी. खादी इंपोरियम को काफी अच्छे ढंग से सजाया गया है.
खरसावां के आमदा स्थित खादी पार्क के खादी इंपोरियम में खादी के कई सारे कलेक्शन रखे गये है. नये डिजाइन व रंग लोगों के पसंद के अनुरुप कपड़े रखे गये है. बच्चों से लेकर युवा व बुजुर्गों के लिये सूती- खादी से लेकर सिल्क के कपड़े उपलब्ध है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा चुकी कुचाई सिल्क के कपड़ों की भी भारी मांग है. यहां तीन सौ से लेकर आठ हजार तक की साड़ियां मौजूद है. जमशेदपुर, चाईबासा, चक्रधपुर आदि क्षेत्रों से लोग सिल्क की साड़ी के अलावे खादी के कपड़े खरीदने के लिये पहुंच रहे हैं.
झारखंड राज्य खादी एवं ग्रोमोद्योग बोर्ड ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर अपने कपड़ों में भारी छूट दे रही है. पूजा के इस त्योहार में लोग इस छूट का पूरा लाभ उठा रहे है. खादी को बढावा देने के लिये खादी बोर्ड की ओर से विशेष छूट की घोषण की गयी है. खादी इंपोरियम को काफी अच्छे ढंग से सजाया गया है. त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यह छूट 31 अक्टूबर 2023 तक चलेगी.