खरसावां (प्रतिनिधि) प्रखंड के मध्य विधालय गोढपुर परिसर में एससीए योजना के तहत गैर आवासीय कौशल विकास केंद्र टेक्नोवेल सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर श्री कुमार ने कहा कि इस योजना में महिलाओं के लिए स्वरोजगार दर्जी एवं युवाओं के लिए सहायक इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. सरकार कौशल विकास के जरिए महिलाओं को रोजगार देना चाहती है. सरकार का सबसे अधिक जोर कौशल विकास पर ही है. यह महत्वाकांक्षी योजना है. उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के बीच स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कौशल विकास केंद्रों की स्थापना की गई है.
इस योजना का उद्देश्य ऐसे लोगों को रोजगार मुहैया कराना है, जो कम पढ़े- लिखे हैं, या बीच में स्कूल छोड़ देते हैं. इस योजना में तीन महीने, छह महीने और एक साल के लिए रजिस्ट्रेशन होता है. कोर्स पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाता है. यह प्रमाणपत्र पूरे देश में मान्य होता है.
श्री कुमार ने कहा कि देश में सभी युवा वर्ग को संगठित करके उनके कौशल को निखार कर उनकी योग्तानुसार रोजगार देना है. इसके अलावा इस योजना से लोग अधिक से अधिक जुड़ सकें, इसके लिए युवाओं को ऋण प्रदान करने की भी सुविधा है. कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के उदघाटन में मुख्य रूप से बीडीओ गौतम कुमार, प्रखंड पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ उपेन डाग, पंसस विमल पुष्टि, मुखिया विशुलाल मांझी, बीपीओ पंकज कुमार महतो, ब्लॉक के प्रधान लिपिक ओम प्रकाश सिंह, शिक्षक बबिता सोरेन, सपन आचार्य, विप्लव कुमार पाणी, कंपनी के प्रोग्राम मैनेजर ब्रजेश कुमार, प्रशिक्षक शिव कुमार प्रधान, प्रशिक्षक दीपिका देवी, सहित महिला एवं पुरुष उपस्थित थे.