खरसावां मिशन ऑफ एलोहिम स्कूल में कराटे प्रशिक्षण क्लास का उद्घाटन करते हुए जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार ने कहा कि कराटे प्रशिक्षण का उद्देश्य किसी पर हमला करना नहीं बल्कि आत्मरक्षा का गुर सिखाना है. आज की परिस्थितियों में आत्मरक्षा आत्मबल का प्रमुख साधन है. हमें कभी- कभी विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है.
कराटे हमारा आत्मविश्वास बढ़ाता है एवं हमें स्वाबलंबी बनाता है. इसके पूर्व दीप प्रज्वलित कर विधिवत कराटे प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया गया. इस दौरान आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल मजीद खान, विद्यालय के निदेशक पंकज कुमार महतो, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दशरथ महतो, सचिव प्रभात कुमार महतो, प्राचार्य अजीत कुमार महतो, प्रशिक्षक संगीता कालिंदी एवं सुखमति बोदरा सहित विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन