खरसावां: करम महोत्सव समिति खरसावां/ कुचाई की ओर से रविवार को खरसावां में विराट करम परब का आयोजन किया गया. इससे पूर्व शोभा यात्रा निकाली गई, जो खरसावां के देहरीडीह से चांदनी चौक होते हुए तसर सेंटर के समीप आखड़ा पहुंची. इसके बाद विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई.
इस महोत्सव में विभिन्न गांव की महिलाएं, पुरुष, युवक और युवतियां सुबह से लेकर देर शाम तक झूमते रहे. लोगों ने करम परब को सुख, शांति और भाईचारगी का पर्व बताया. वक्ताओं ने कहा कि यह परब आपस में मिलजुल कर रहने का सीख देता है.
इस दौरान विद्यालय के टॉपर छात्र- छात्राओं को समिति की ओर से सम्मानित किया गया. वही कार्यक्रम में पहुंचे. विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, जिप सदस्य सावित्री बानरा, प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, 20 सूत्री अध्यक्ष अजय सामड, मुखिया मंगल सिंह जामुदा आदि अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में बबलू महतो, शिवशंकर महतो, महेश महतो, पंकज महतो, रुद्र प्रताप महतो, दयाल महतो, दिलीप चांद महतो, प्रकाश महतो, रईबू महतो, सुमित महतो, पंडित महतो की सराहनीय भुमिका रही. मौके पर बलजीत महतो, संजीत महतो, दिनेश महतो, प्रताप चंद्र कटियार, राजेश महतो आदि उपस्थित थे.