खरसावां/ फुटबॉल मैदान में कुड़मी समाज खरसावां- कुचाई द्वारा आयोजित विराट करम परब महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. कई पारंपरिक करम गीत व नृत्य से रविवार का दिन गुंजायमान रहा. करम पूजा को लेकर सुबह से ही खरसावां के विभिन्न गांवों से लोग पहुचे थे.
मांदर की थाप पर नाचते- गाते करम भगवान का आवहान करते हुए करम डाली की पूजा- अर्चना की गई. साथ ही बहनो ने उपवास रखकर भाईयों के लिए सुख- समृद्वि की कामना की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि करमा पर्व झारखंड की सभ्यता और संस्कृति का परिचायक है. यह सभ्यता झारखंड की माटी से जुड़ा हुआ है. इसलिए यह पर्व प्रकृति के पर्व के रूप में मनाते हैं. उन्होने ने कहा कि करमा की पहचान ही झारखंड की सभ्यता है. इस सभ्यता व संस्कृति की भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य देशों में पहचान होनी चाहिए. उन्होने कहा कि करमा पूजा उत्साह एवं उमंग का पर्व है, और प्राकृति एवं मानव के बीच गहरे एवं अटूट तथा अनुपम संबध को यह परिलक्षित करता है. यह पर्व हम सभी को अपने जीवन में अच्छे कर्म करने की प्रेरणा देता है, दूसरों के बारे में संदेव सदिच्छा रखना, स्वंय को भी सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाला होता है, जिससें समाज में खुशहाली कायम रहेगी.
इस मौके पर कई मैट्रिक- इंटर के विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. करम की डाली काटने टोलियों में पहुचें युवक- युवतियों ने पहले तो करम राजा को मनाया. इसके बाद पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना कर युवकों ने करम की डाली युवतियों को थमायी. इस दौरान करमा के पारंपरिक गीत आखडा बंदना कोरी ग्रामोश्री तबे रेबदबों सरस्वती आज रे करमा…., भादो कर एकादशी करम गडाए रे…,धन्नो हमारा माई माटी ताबा लोहाय भोरा खाती…, मादर मासे एकादशी आवे ना गे बाबुक मोसी…, सुनो भाला अर्जुन ने छाडे छे तीर रूकी…, तसरो बुनों ली, छोपा छोपा फोरगो सुता काटी साडी बनाय देबो टोर गा…,जाम्बू डाली ऐसेरा, मालगाडी छुटेरा यंग दादस रांची चलेकेरा‐‐‐,आज तोरे करम राजा गांव घोरे‐‐‐,काल तोरे करम राजा कांस नही धारे‐‐‐जैसक गीत गुंजायमान रहे.
इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी पद्मश्री छुटनी महतो, प्रखंड प्रमुख मनेद्र जमुदा, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, राम रतन महतो, मनसा महतो, पंकज कुमार महतो, श्यामलाल महतो, सुमित महतो, दिलीप चांद महतो, महेश महतो, शंकर महतो, रुद्र प्रताप महतो, दीपक महतो, खिरोध महतो, सुशील महतो, बबलू महतो आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur