खरसावां/ Ajay Mahato : खूंटी लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद कालीचरण मुंडा एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को खरसावां विधानसभा पहुंचे. कुचाई पहुंचने पर विधायक दशरथ गागराई के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बुके देकर गर्म जोशी के साथ सांसद कालीचरण मुंडा का स्वागत किया. इससे पूर्व नवनिर्वाचित सांसद कालीचरण मुंडा कुचाई प्रखंड के दलभंगा स्थित धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जीत मेरी नहीं है, यह जीत खूंटी लोकसभा क्षेत्र के लोगों की है.इस बार लोगों ने कांग्रेस पार्टी के ऊपर भरोसा जताया है.उन्होंने कहा कि वे खूंटी के विकास के लिए काम करेंगे और खूंटी को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता होगी. बता दें कि कालीचरण मुंडा के पिता टी मुची राय मुंडा बिहार सरकार में आठ बार मंत्री और छह बार (1967 से 1992 के बीच)विधायक रह चुके हैं.
वही तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से कालीचरण मुंडा दो बार (1997-2000) विधायक रह चुके हैं. मौके पर विस प्रभारी राज बागची,कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू,विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा,बीस सूत्री अध्यक्ष राम सोय,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुंडा,रुगुडीह पंचायत के मुखिया करम सिंह मुंडा,समाजसेवी बासंती गागराई,मानसिंह मुंडा,मुन्ना सोय आदि उपस्थित थे.