खरसावां/ Ajay Mahato : खरसावां प्रखंड के जोजोडीह पंचायत अंतर्गत पदमपुर गांव में लगने वाली ऐतिहासिक श्री श्री काली पूजा इस बार भी धूमधाम के साथ की जाएगी. वहीं उक्त गांव के सदस्यों ने बुधवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई को उनके आवास चक्रधरपुर पहुंचकर आमंत्रण पत्र सौंपा है.


विज्ञापन
बता दे की पदमपुर-तेलीसाई में काली पूजा के अवसर पर सात दिवसीय मेला का आयोजन भी किया जाता है. जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पदमपुर पहुंचकर मां काली की पूजा अर्चना करते हैं. इस सात दिवसीय मेले में मौत का कुंआ, बिजली झूला, ओपेरा, ओड़िया नाटक आदि प्रोग्राम का भी आयोजन किया जाता है. मौके पर अखय कुमार मंडल, अनन्त कुमार बेहरा,केदार साहू,सत्यनारायण मंडल,राजु साह,प्रदिप साहू,अशोक मंडल,अशोक साहू,आदि उपस्थित थे.

विज्ञापन