खरसावां/ Ajay Mahato प्रखंड के राजखरसावां के आमदा नया बाजार, पुराना बाजार एवं रेलवे कॉलोनी में मंगलवार को दुर्गा पूजा के दशमी के दिन गाजे- बाजे के साथ मां दुर्गा का कलश विसर्जन किया गया.
विज्ञापन
इससे पूर्व बंगाल के बांकुड़ा सोनामुखी के पुजारी आलोक चक्रवर्ती एवं गोपी चक्रवर्ती ने विधिवत पूजा- अर्चना की. महिलाओं ने मां दुर्गा के प्रतिमा पर सिंदूर लगाया. सभी ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर विजयदशमी पर्व की बधाई भी दी. इसके बाद मां दुर्गा के कलश विसर्जन के लिए गाजे- बाजे के साथ टिरिंगटिपा नदी घाट पहुंचे. जहां मां दुर्गा के कलश का विसर्जन किया गया. मौके पर काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे.
विज्ञापन