खरसावां: शहरी क्षेत्र अंतर्गत कदमडीहा गांव में सात साल पहले निर्मित सोलर जलमीनार विगत छः साल से खराब पड़ा है. इस खराब पडे सोलर जलमीनार की मरम्मति को लेकर ऑल इंडिया मजलिस- ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सरायकेला- खरसावां के एक प्रतिनिधि मंडल ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता अश्वनी सिंह सरदार से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंप कर खराब पड़े सोलर जलमीनार के मरम्मति की मांग की है.
मंगलवार को ऑल इंडिया मजलिस- ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सरायकेला- खरसावां जिलाध्यक्ष सोहेब खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल खरसावां स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय पहुचे और खरसावां के कदमडीहा में सात साल पहले बने सोलर जलमीनार के विगत छः साल से खराब पड़े होने की जानकारी दी. श्री खान ने कहा कि पीएचईडी से बार- बार गुहार लगाने के बावजूद आज तक जलमीनार की मरम्मति नही कराई जा सकी है, जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. वहीं गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या से कदमडीहा के लोग त्राहि- त्राहि करते है. बार- बार गुहार लगाने के बाद सोलर जलमीनार के नीचे खराब पड़े नलकूप की सिर्फ मरम्मति करवाकर छोड दिया गया. वह भी वर्तमान में खराब पडा है. बताया कि इस सोलर संचालित जलमीनार से कमदडीहा गांव के 40 परिवार पानी का उपयोग करते थे. बीडीओ व पीएचईडी से शिकायत के बावजूद इसकी मरम्मत आज तक नहीं कराई गयी.
*आंधी- तूफान ने उड़ा चुका जलमीनार का सोलर*
खरसावां के कदमडीहा में सात साल से खराब पडे सोलर जलमीनार का सोलर विगत 7 मई 2021 को आए आंधी- तूफान से क्षतिग्रस्त हो गया था. पहले तो सिर्फ सोलर जलमीनार का पंप खराब पड़ा था. इसके बाद सोलर भी क्षतिग्रस्त हो गया है. दोनो की मरम्मति के लिए और कितना इंतजार करना होगा यह देखने वाली बात होगी. ज्ञापन सौपने के दौरान मुख्य रूप से एआईएमआईएम के प्रतिनिधिमंडल में मोहम्मद परवेज, मोहम्मद सोनू, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद आफताब, मोहम्मद शहाबुद्दीन, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद समीउल्लाह, मोहम्मद आसिफ खान आदि उपस्थित थे.