खरसावां: जोजोडीह मध्य विधालय परिसर में सोमवार “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन दीप प्रज्जलीप कर खरसावां प्रमुख मानेन्द्र जामुदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, जिप सावित्री बानरा, मुखिया मंगल सिंह जामुदा द्वारा किया गया.
इस शिविर में विभिन्न गांवों से पहुचे 1360 लाभुकों ने सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन दिया. इसके तहत सर्वजन पेंशन योजना के लिए 181, मनरेगा के लिए 241, आवास के लिए 255, ग्रीन राशन कार्ड, धोती साडी एवं लुंगी के लिए155, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए 7, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लिए 42, पशुपालन संबंधी दवा एवं सामग्री के लिए 16, कृषि संबंधी कार्य एवं धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों का निबंधन 4, केसीसी के लिए 14, स्वास्थ शिविर एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के लिए 26, फूलो- झानो आशीवार्द योजना के लिए 11, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्वि योजना से संबधित 237, ई-श्रम तथा श्रमाधान पोर्टल पर निबंधिन संबंधी 4, उद्योग विभाग के लिए 7 तथा सेवा का अधिकार के तहत प्रमाण पत्र के लिए 160 आवेदन प्राप्त किया गया.
वहीं शिविर में ऑन-द-स्पॉट 6 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को 6- 6 लाख एवं 4 किसान केडिट कार्ड के लाभुकों को 50- 50 हजार करके कुल 38 लाख की स्वीकृति दी गई. दो पूर्ण आवास योजना के लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र, दो लाभुकों को आवास योजना की स्वीकृति पत्र, 9 लाभुक छात्राओं के बीच सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्वि योजना से सम्बंधित स्वीकृति प्रमाण पत्र, 11 महिला समूहों के बीच सीआईएफ के 5.50 लाख की राशि, पांच मनरेगा जॉब कार्ड के लभुकों को 100 दिनों का रोजगार प्रमाण पत्र सहित लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
मौके पर श्री कुमार ने कहा कि “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से प्रखंड के हर गांव- पंचायत के लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करना है और हर व्यक्ति को इन योजनाओं से जोड़कर इसका लाभ सुनिश्चित कराना है. इसमें आपका सहयोग बहुत जरूरी है. इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, जिप सावित्री बानरा, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, पंसस अजीत कुमार प्रधान, ग्राम प्रधान राजेश हेम्ब्रम, प्रधान लिपिक ओम प्रकाश सिंह, सानगी बानरा, कृष्ण कुमार महतो सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी, ग्रामीण आदि उपस्थित थे.