खरसावां: मिशन-2024 की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसी के तहत गुरूवार को पथ निरीक्षण भवन खरसावां में खरसावां विधायक दशरथ गागराई की अध्यक्षता में झामुमो की एक बैठक की गई. इस बैठक में बूथ कमेटी के गठन एवं बूथ कमेटियों को सक्रिय करने के साथ संगठन मजबूती के लिए कार्यकार्तओं को टिप्स दिया गया.
मौके पर श्री गागराई ने कहा कि मजबूत संगठन सृजन के लिए झामुमो संकल्पित है. जब तक हम बूथ स्तर पर मजबूत संगठन का निर्माण नहीं करेंगे, तबतक लड़ाई कठिन है. झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए घर- घर जाकर झामुमो को मजबूत करना होगा. जब झामुमो सबके द्वार होगी, जीत शानदार होगी.
उन्होने कहा कि झारखंड सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर आम जनता के बीच जाएं. ग्रामीणों को योजनाओं से अवगत कराते हुए उन्हे योजनाओं का लाभ दिलाएं. साथ ही झामुमो के नीति सिद्धांतों से अवगत कराते हुए उन्हे पार्टी से जोडने का काम करें.
इस दौरान झामुमो के कार्य और कर्तव्य से अवगत कराया गया. वहीं झामुमो के बूथ कमेटी के गठन एवं बूथ कमिटियों को सक्रिय करने के लिए खरसावां के विटापुर पंचायत के सिलपिंगदा और झुझकी में, रिडिंग पंचायत के पांच बूथो में, हरिभंजा के खेजुरदा, बुरूडीह के रेगोगोडा, देवली, असुरा, चिलकू के सभी बूथों तथा खरसावां और सिमला पंचायत के पांच बूथों में कमेटी गठन करने को लेकर बैठक की तिथि की घोषणा की गई. इसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई.
इस बैठक में मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, जिप कालीचरण बानरा, सुशील कुमार महतो, पंसस अमर सिंह हांसदा, अर्जुन गोप, अरूण जामुदा, रानी हेम्ब्रम, भवेश मिश्रा, सुमित्रा रविदास, बंदना महतो, भारती महतो, अजय कुमार मुंड़ा, दिनेश कुमार महतो, नंदलाल बानरा, साकारी हेम्ब्रम, साहब मांझी, हिरो सिंह सरदार, सोयना सरदार, लालजी कुरली, मोहन हांसदा, दीपक बोदरा, मो सलाम, मो जिशान, शकुन्तला महतो, रिकी महतो, लक्ष्मी तांती, राजेश हांसदा आदि नेता- कार्यकर्ता उपस्थित थे.