खरसावां के झामुमो कार्यालय में हो भाषा वारंग क्षिति लिपि के जनक ओत गुरू कोल लाको बोदरा की पुण्यतिथि मनायी गयी. नेता- कार्यकर्ताओं ने बारी- बारी से उनके चित्र पर श्रद्वा- सुमन अर्पित किया. इस दौरान सभी ने लाको बोदरा के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.
मौके पर वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाला समय सरायकेला- खरसावां जिला की पहचान वारंग क्षिति लिपि से होगी. इसके लिए समाज को अपने सिद्वांतो पर चलना होगा. लाको बोदरा के बताए रास्ते पर चलकर समाज के युवाओं को भाषा का प्रचार- प्रसार करने की आवश्यता है. इस दौरान ओत गुरू कोल लाको बोदरा को श्रद्धांजलि देने वालों में जिप कालीचरण बानरा, विधायक प्रतिनिधि अर्जन गोप, स्वास्थ विभाग के विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सामड, प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार जामुदा, भवेश मिश्रा, धनु मुखी, साधुचरण सोय, बाबलु हेम्ब्रम, सोरदा ईचागुटू, पिंटु महतो, नागेन सोय, रोहित प्रधान, आदि उपस्थित थे.

Exploring world

विज्ञापन
विज्ञापन