खरसावां (प्रतिनिधि) पथ निरीक्षण भवन में झारखंड मुक्ति मौर्चा की एक बैठक खरसावां विधायक दशरथ गागराई की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में शहीद दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई. बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संचालन समिति बनाया गया.
खरसावां में आयोजित होनेवाले शहीद दिवस की तैयारी को लेकर पार्टी के नेता व कार्यकताओं ने रूपरेख तैयार की. साथ ही पारंपरिक विधि- विधान के तहत खरसावां के शहीदों को श्रद्वाजंलि देने का निर्णय लिया गया. वही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने के स्वागत को लेकर भी चर्चा की गई.
मौके पर श्री गागराई ने कहा कि खरसावां के वीर शहीदों ने अपनी जान की आहूति देकर अलग झारखंड राज्य का सपना साकार किया है. उनके अधूरे सपने को साकार करने के लिए झामुमो प्रयासरत है. उन्होने कहा कि शहीदों के सपनों को साकार करना झामुमो का उदेश्य है. इस बैठक में मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिप कालीचरण बानरा, मांगीलाल महतो, अर्जुन गोप, अमर सिंह हांसदा, अरूण जामुदा, अजय सामड, खिरोद प्रमाणिक, रानी हेम्ब्रम, सुखराम महतो, सानगी हेम्ब्रम, सुधीर महतो, बासुदेव महतो, गोविद हाईबुरू, सुनाई बानरा, मंजू कुभंकार, सुमित्रा रविदास, दिनेश महतो, नरेन्द्र महतो आदि उपस्थित थे.