खरसावां : सीनी के बारूडीह मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा खरसावां विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन मे मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ सुभेंदु महतो, केंद्रीय सदस्य सुधीर महतो शामिल हुए. इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों को झामुमों की सदस्यता दिलाई गई. मौके पर श्री गागराई ने कहा कि झारखंड में यदि कोई विश्वसनीय पार्टी है तो वह झामुमों है. झामुमो कभी जनता से झूठ नही बोलता. झामुमो जो कहता है वो करता है. इसलिए जनता इस पर विश्वास करती है. भाजपा की तरह नहीं है जो चुनाव में कुछ बोलती है और बाद में कुछ करती है.
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए एवं पार्टी के लिए खुशी की बात है कि आमजनों सहित भाजपा व आजसू के सदस्यों को भी अब हमारी नीतियों पर भरोसा होने लगा है एवं भाजपा की झूठ की राजनीति से लोग अब तंग आ रहे हैं. श्री गागराई ने कहा कि आप सभी ने जिस हर्षोल्लास एवं ऊर्जा के साथ झामुमो की सदस्यता ग्रहण की है, उसी ऊर्जा के साथ आप क्षेत्र में जायें और जनता की सेवा करें. झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ हर एक सुयोग्य, जरूरतमंद लाभुक को मिले, इसके लिए मेहनत करें.
झामुमो जिलाध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि पूरे जिले के 132 पंचायत, तीन नगर पंचायत में सदस्यता अभियान चलाकर 70 हजार नये सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है, उसके नेता जो कहते है, वे उसे करते नही है. बल्कि जो कहते है उसका उल्टा ही करते है. उन्होने कहा कि झामुमो जो कहता है वही करता है. इसलिए लोगों में झामुमों का विश्वास बढ़ा है. लोग जुड रहे है. इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ सुभेंदु महतो, केंद्रीय सदस्य सुधीर महतो, बांसती गागराई, रानी हेम्ब्रम, मो सलाम, सुरेश महांती, फिरोज इराकी, मो मुश्ताक आदि नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे.