खरसावां/ Ajay Kumar बीते मंगलवार की देर रात खरसावां व कुचाई प्रखंड के विभिन्न गांवों में जिउतिया व्रत का आयोजन किया गया. माताएं और बहने अपने बच्चों की दीर्घायु के लिए जीवित्पुत्रिका व्रत यानी कि जिउतिया का व्रत रख पूजा अर्चना किया. भगवान जीमूतवाहन की विधि- विधान से पूजा करके व्रत करने का संकल्प लिया. बताते चले कि हर साल आश्विन मास में कृष्ण पक्ष की सप्तमी वृद्धा अष्टमी तिथि में यह व्रत किया जाता है.
इस व्रत में भगवान जीमूतवाहन की पूजा होती है और उनकी व्रत कथा का पाठ किया जाता है. मान्यता है कि इस कथा का पाठ करने से बच्चों की आयु लंबी होती है और साथ ही उनका जीवन में राजा के समान बीतता है. प्रखंड क्षेत्र के जोरडीहा, छोटाबाम्बो, उधड़िया, राजाबासा, पारलबादी, लोसोदिकी, गोपालपुर, कृष्णापुर, डोरो, अरूवां, जामदा, पोंडाकाटा, दुरूसाई, सेरेंगदा, बड़ाबाम्बो आदि गांव में धूमधाम के साथ जितिया परब मनाया गया.