खरसावां: सरायकेला जिले के गोपालपुर मैदान में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की एक बैठक प्राण मेलगांडी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 28 जून को होने वाली 1932 खतियानी महाजुटान कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.
इसके लिए गांव- गांव में प्रचार- प्रसार करने, 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया. खतियान आधारित झारखंडियों का हक और अधिकार है. इस महाजुटान कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में झारखंड टाइगर जयराम महतो शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. इस बैठक मे मुख्य रूप से प्राण मेलगांडी, सुशील महतो, भूपति महतो, चिंतामणि महतो, सूरज महतो, विजय महतो, आकाश महतो, विशकेशन महतो, दीपक महतो आदि उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन