खरसावां/ Ajay Mahato खूंटी लोकसभा के झारखंड पार्टी के प्रत्याशी अर्पणा हंस ने सोमवार को दलभंगा, कुचाई, खरसावां, सीनी व मुड़िया में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए जात-पात व दलगत भावना से उठ कर एक बार समर्थन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि वर्तमान जनप्रतिनिधि को क्षेत्र के विकास और जनता के परेशानी से कुछ मतलब नहीं है. आगामी लोकसभा चुनाव में बिना किसी के बहकावे में आवें,लोगों के दुख दर्द को सुनने वाले व्यक्ति को समर्थन देने की बात कही.
वही पार्टी के महासचिव अशोक भगत ने कहा कि झारखंड पार्टी सभी जाति और धर्मो का सम्मान करती है.जबकि कांग्रेस और भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति करते हुए लोगों को बरगलाने का काम करते हैं.ऐसे पार्टी के नेताओं से दूर रहने की अपील की.इसके बाद खरसवां शहीद बेदी पर पहुंचकर पार्टी सुप्रीमो एनोस एक्का, झारखंड पार्टी के खूंटी लोकसभा प्रत्याशी अर्पणा हंस,पार्टी के महासचिव अशोक भगत, सरायकेला- खरसावां जिलाध्यक्ष बिनोद बिहारी कुजूर ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.