खरसावां (प्रतिनिधि) मंगलवार को पथ निरीक्षण भवन में वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच की बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष राजू मुंडा की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में शहीद दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई.

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय ने कहा कि खरसावां गोलीकांड वृहद झारखण्ड अलग राज्य का ही हिस्सा है. विगत 1 जनवरी 1948 को हुई खरसावां गोलीकांड के पूर्व, आंदोलनकारियों द्वारा वृहद झारखण्ड अलग राज्य बनाने की मांग को बहुत जोरदार तरीके से रखने के कारण ही उड़ीसा सरकार द्वारा आंदोलनकारियों के ऊपर मशीन गन से गोलियां चलाई गई थी.
आज भी लोगों को वृहद झारखण्ड अलग राज्य बनने का इंतजार हैं. उन्होने कहा कि खरसावां गोलीकांड के शहीदों को आज तक न्याय नहीं मिल पाया है. वीर शहीदों को न्याय दिलाने के लिए मंच की ओर से निरंतर आंदोलन को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे. वही मंच के केन्द्रीय महासचिव ज्योतिष महाली ने कहा कि वृहद झारखण्ड अलग राज्य बनाने एवं मजबूत झारखंड का निर्माण करने के लिए हम आंदोलन का शंखनाद आगामी 1 जनवरी 2023 को खरसावां शहीद स्थल से करेंगे. उन्होने कहा कि शहीद दिवस कार्यक्रम में वृहद झारखण्ड क्षेत्र के विभिन्न जिलों से मंच के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित होंगे.
खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम में मंच का सफल भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु विचार विमर्श किया गया. इस दौरान शहीद दिवस कार्यक्रम की सफलता के लिए मंच के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को अलग- अलग जिम्मेदारी दी गई. इस बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय, केन्द्रीय महासचिव ज्योतिष महाली, केन्द्रीय वरीय उपाध्यक्ष लॉरेंस जोजो, युवा मंच के जिला अध्यक्ष बिरसा बंकिरा, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष राजू मुंडा, खुंटपानी प्रखंड अध्यक्ष संजय मेलगांडी, भारत उरांव, जादू मुंडा, सोमरा उरांव, चौतान पुर्ती, राजेन्द्र अमंग, राजेश तीयू आदि उपस्थित थे.

Reporter for Industrial Area Adityapur