खरसावां : खरसावां विधायक दशरथ गागराई के नेतृत्व में झारखंड जंगल बचाओ आन्दोलन और ग्रामसभा मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा. इसके माध्यम से झारखंड सरकार के द्वारा निर्गत वनधिकार प्रमाण पत्रो के त्रुटियों का निराकरण और खरसावां की महत्वाकांक्षी शुरू सिंचाई परियोजना के विस्थापितों को पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की गई है.
साथ ही ज्ञापन में मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा गया है कि विगत 19 दिसंबर 2022 को सम्पूर्ण झारखंड में आनन-फानन में कुल 57 ग्रामसभा को वनाधिकार कानून 2006 के तहत विधि विरुद्ध वनाधिकार प्रमाणपत्र निर्गत किया गया है. विधिसम्मत वनाधिकार प्रमाणपत्र निर्गत किया जाये को लेकर ग्राम सभाएं तथा झारखंड जंगल बचाओ आन्दोलन ने त्रुटियों के निराकरण के नाम पर मुख्यमंत्री सचिवालय में विगत 20 फरवरी 2021 को याचिका दायर की थी. जिस पर करर्वाई नहीं किये जाने पर पुनः ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में यह भी ध्यानाकृष्ट कराया गया कि वनाधिकार कानून 2006 को जमीन पर गति के साथ लागू कराने पर जोर दे तथा प्रत्येक जिले में शिविर लगाकर वनाधिकार प्रमाणपत्र निर्गत करे. मुख्यमंत्री को यह भी ध्यानाकृष्ट कराया गया कि सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, रांची, रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग, सिमडेगा, लोहरदगा, लतेहार तथा चतरा जिले तथा अनुमंडल स्थर पर में लगभग 3 से 4 हजार सामुदायिक दावा पत्र लंबित है, जिसके क्रियान्वयन के लिए सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया जायें. इस विषय पर विधायक दशरथ गागराई विधानसभा में प्रश्न उठा चुके हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने विधिसम्मत क्रियान्वयन करने का आश्वासन दिया.
मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट आन्दोलन से सम्बंधित वादों को भी इस साल निष्पादन कर लिया जाएगा. खरसावां की महत्वाकांक्षी शुरू जलाशय निर्माण कार्य पूर्ण होने की स्थिति में है, लेकिन खरसावां के लखनडीह सहित अन्य प्रभावित ग्रामीणों को 20 से 25 सालों से पुनर्वास की व्यवस्था न किए जाने को लेकर भी ध्यानाकृष्ट कराया गया. विधायक दशरथ गागराई ने इस पर विधानसभा में प्रश्न रखे हैं तथा मूखयमंत्री ने विस्थापितों के साथ न्याय तथा संतोषजनक लाभान्वित करने का आश्वासन दिया है.
मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से कुचाई से सोहन लाल कुम्हार, बोकारो जिला के ओम प्रकाश माझी, रामगढ़ जिला के हीरालाल मूर्ति, खरसावां से अमर सिंह हांसना, राम मुण्डा, भरत सिंह मुण्डा, करम सिंह मुण्डा, धर्मेन्द्र सिंह मुण्डा, सुखराम मुण्डा समेत अन्य शामिल थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur