खरसावां: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से है आयोजित डीएलएड सत्र 2019-21 की परीक्षा में दुगनी इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन, सरायकेला- खरसावां ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है. इस इंस्टिट्यूट के जय श्री महतो ने 85 फीसदी अंक हासिल कर अपने इंस्टीट्यूट में टॉप किया, जबकि 83.78 फीसदी अंक हासिल कर लोकनाथ महतो सेकंड टॉपर रहे.
विज्ञापन
थर्ड टॉपर दीपन्निता सतपथी रही जिन्होंने कुल आठ 82.64 फीसदी अंक हासिल किया. कॉलेज के प्राचार्य ने इन विद्यार्थियों के की सफलता पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा है कि आगे चलकर यह परीक्षार्थी शिक्षा का अलख जगायेंगे.
Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन