खरसावां: जनता दल युनाइटेड के नेता सह समाजसेवी विनोद बिहारी कुजूर द्वारा खरसावां के कदमडीहा गावं के रिफ्यूजी मोहल्ला में स्ट्रीट लाइट लगवाया गया. गांव में अंधेरा रहने के कारण रमजान के प्रवित्र महीने में रोजेदारो को नमाज अदा करने के लिए आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए बिजली खम्भा में स्ट्रीट लाइट लगवाया गया.
विज्ञापन
कमदडीहा को अपराध मुक्त बनाने के लिए रात में लाइट का जलना बेहद जरूरी है. ताकि गांव में अंधेरा का फायदा उठाकर कोई किसी तरीके का अपराध न कर सके. गांव के लोगों में इस कार्य को देखकर चेहरे पर खुशी का माहौल है. इस दौरान मुख्य रूप से मो. माईदीन अंसारी, नूर शारूख, मो. सोनु, जागडू सेठ, मोहम्मद सरफराज, मो. बबलु, मो. वाहीद, मोहम्मद जसीम अंसारी आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन