खरसावां : जनता दल यूनाईटेड के सरायकेला खरसावां जिला महासचिव विनोद बिहारी कुजूर ने अपने पद और पार्टी से त्याग पत्र दिया. त्यागपत्र जनता दल यूनाईटेड के जिलाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार को भेज दिया है.
विज्ञापन
श्री कुजूर ने जदयू के जिलाध्यक्ष को लिखे पत्र में आरोप लगाते हुए लिखा है कि जदयू के असहयोग रवैया, झारखंडी मुद्दों को दरकिनार करना और जनहित के मुद्दों को न उठाने, पाटी पदाधिकारियों द्वारा सम्मान नही देने से में काफी आहत हूं. पार्टी में जिस नीति और सिद्वांत से प्राभावित होकर जुड़ा था. पार्टी अपनी नीति और सिद्वांत से भटक चुकी है. जो आशा और उम्मीद था वो पूरा नही हो सका है. जिससे में स्वंत पाटी की सदस्यता और पाटी पद से इस्तीफा दे रहा हूं.
विज्ञापन