खरसावां/ Ajay Kumar थाना परिसर में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं सरायकेला व्यवहार न्यायालय का भी एक जन शिकायत समाधान का शिविर लगाया गया था. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में जिला के डीएसपी प्रदीप उरांव, खरसावां के अंचल अधिकारी कप्तान सिंकू, खरसावां के मुखिया सुनिता तापे व जोजोडीह पंचायत के मुखिया मंगल सिंह जामुदा सहित विभिन्न थाना के प्रभारी इस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में शामिल थे.


जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के सभी लगाए गए स्टोलो के बारी- बारी से डीएसपी प्रदीप उरांव ने विस्तृत जानकारी ली. साथ ही जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. डीएसपी ने बताया कि ज्यादातर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में जमीन से जुड़े हुए मामले सामने आए हैं. उन्होंने संबंधित थाना क्षेत्र के प्रभारी को निर्देश भी दिए हैं कि जो भी मामला आज के लगाए गए जन शिकायत समाधान के कार्यक्रम में पहुंचा है, उस पर तवरित कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाए जाएगी. मौके पर खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा, कुचाई थाना प्रभारी हेलो नरसिंह मुंडा, दलभंगा ओपी प्रभारी रविंद्र सिंह मुंडा, सरायकेला थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल, सिनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
