खरसावां : खूंटी से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के पक्ष में उनकी पत्नी सह भाजपा नेत्री मीरा मुंडा ने खरसावां के सिंहपुर, बांधडीह, झापडागुड़ा, टेटोपोसी गोहिरा समेत आस पास के गांवों का दौरा कर जन संपर्क किया. इस दौरान खूंटी से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के पक्ष में जन संपर्क करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा. इस दौरान मीरा मुंडा ने कहा कि कांग्रेस व झामुमो के लोग संविधान बदलने की बात कह कर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे है. संविधान देश का विधान है. इसे कोई नहीं बदल सकता.
उन्होंने कहा कि दुप्प्रचार व एजेंडा विहिन राजनीति करने वालों को खूंटी की जनता सबक सिखायेगी. विकसित खरसावां, विकसित खूंटी व विकसित भारत के लिए भाजपा को जीताने की अपील की. मीरा मुंडा ने कहा कि कि इंडिया गठबंधन के नेता झूठ बोल कर लोगों को बरगलाने का प्रयास कर रहे है. परंतु जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा है. क्षेत्र की स्वाभिमानी जनता इंडी गठबंधन को सबक सिखायेगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जो वादा करती है उसे पूरा करने का दम-ख़म भी रखती है. भाजपा की सरकार ने हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा. मीरा मुंडा कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं के 33 प्रतिशत के आरक्षण के बिल को लटका रखा था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने नारी शक्ति वंदन अभिनंदन पास कराकर उन्हें सम्मान देने का काम किया है. फिर से मोदी सरकार बनाना है. उन्होंने विकसित खूंटी व विकसित भारत के लिये भाजपा को वोट देने की अपील की.
इस दौरान जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, विमल साहू, अभिषेक आचार्य, सुभाष आचार्य, मिनाक्षी सिंहदेव, नव किशोर महतो, कालिपोदो महतो, कृष्णा दास समेत भाजपा व आजसू पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.