खरसावां में संचालित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. योग में स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लेकर योग गुरू पिनाकी रंजन से योग का महत्व जाना. साथ ही अपने दैनिक जीवन में योग और व्यायाम के महत्व पर जोर दिया.
छात्रों के एक समूह ने जो योग समूह के छात्र थे कई आसन किए उन्होंने खड़े और बैठ कर आसन किए. उनके प्रदर्शन को देखकर कोई भी समझ सकता है कि वह पिछले कुछ वर्षों से योग का अभ्यास कर रहे हैं. मौके पर स्कूल के डायरेक्टर सत्यनारायण प्रधान ने कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन में संतुलन स्थापित करता है एवं इंसान को तनाव और सभी चिंताओं से मुक्त रखता है. स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार एवं खेल शिक्षक और सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं अन्य छात्रों ने भी योग दिवस समारोह में सक्रिय रूप से भाग लिया. इसके बाद योग शिक्षक द्वारा योग की शिक्षा दी गई. योग दिवस के अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर सत्यनारायण प्रधान और प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार, सारिका कुमारी, गौतम चंद्र दे, राजीव कुमार, विकास कुमार, मनोरमा मिश्रा, नीलम बाउरी, ओम प्रकाश कुमार, अंजलि दास, ममता नायक बैछेंद्र प्रधान, ग्रेस वारला, मिलन बाउरी, परमेश्वर महतो, पूनम बोदरा, विवेक सतपति, कृष्ण चंद्र महतो व प्रियरंजन पति आदि उपस्थित थे.
Exploring world