खरसावां : अयोध्या में पूजित अक्षत कलश को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल प्रखंड कमेटी के द्वारा खरसावां के पदमपुर के काली मंदिर से तलसाई बजरंग मंदिर, खरसावां वन विभाग के शिव मंदिर, बेहरासाई बजरंग मंदिर, कुम्हार साईं बजरंग मंदिर, मां तारा मंदिर, बजारसाई शिव मंदिर, तलसाई राम मंदिर एवं हनुमान वाटिका प्रांगण में स्थित बजरंग मंदिर में भक्तों के द्वारा पूजित अक्षत कलश को विधि विधान पूर्वक पूजा-अर्चना किया गया. भक्तों ने बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष ने कलश को स्वागत एवं अभिनंदन किया सभी ने दर्शन किया.
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री अजय मिश्रा ने कहा की खरसावां प्रखंड के अंतर्गत 13 पंचायत के प्रत्येक गांव के मंदिर में पवित्र मंत्र अक्षत कलश भ्रमण किया जाएगा. आज खरसावां नगर से शुरू किया गया है. विश्व हिंदू परिषद खरसावां प्रखंड अध्यक्ष सुब्रत सिंहदेव ने कहा कि पवित्र मंत्र अक्षत कलश प्रत्येक भक्तों के घर तक पहुंचेगी. कलश दर्शन करते हुए प्रत्येक मंदिर में परिक्रमा किया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भाजपा के सदस्यों के द्वारा अक्षत कलश के साथ पत्रक एवं राम लला की चित्र दिया जा रहा हैं.
आगामी 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 के बीच सभी घरों में अक्षत लेकर निमंत्रण पहुंचना है साथ ही भक्तों से अपील किया जाएगा कि 22 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी भक्तजनों अपने-अपने गांव के मंदिर में उपस्थित होकर पूजा अर्चना करेंगे. वही शाम को प्रत्येक भक्तों अपने-अपने घरों के आंगन में पांच-पांच दीप जलाकर भगवान श्री राम जी को आराधना करेंगे.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के विभाग सह संगठन मंत्री मिथिलेश महतो, जिला मंत्री अजय मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, पूर्व जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष सुब्रत सिंहदेव, प्रमुख मनिंदर जामुदा, अजीत प्रधान, उमेश मंडल, मनमित सिंहदेव, सांसद प्रतिदिन सुशील सारंगी, भाजपा नगर अध्यक्ष नयन नायक, विवेक प्रधान, विश्वजीत प्रधान, सुभाष महतो, अनिल, किशोर मिश्रा, कार्तिक नायक, आदि उपस्थित थे.