खरसावां: समाजसेवी सह जनता दल यूनाइटेड के नेता विनोद बिहारी कुजूर ने ग्रामीण की समस्या को देखते हुए कुचाई के मुंडादेव मंदिर टोला में विगत एक साल से खराब पड़े नलकूप की मरम्मती निजी खर्च पर कराया. जिससे गांव के ग्रामीणो ने समाजसेवी सह जेडीयू के नेता की सराहनीय कार्य का गुणगान करते नहीं थक रहे.
नलकूप मरम्मति को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी कार्यालयों का बार- बार चक्कर लगाया. जिसके के कारण ग्रामीण परेशान रहे. परेशान होकर जयकिशन दास ने ग्रामीणों की समस्याओं से समाजसेवी सह जेडीयू के नेता विनोद बिहारी कुजूर को अपनी समस्या सुनायी, जिसे सुनाते ही आशा के अनुरूप खराब नलकूप की मरम्मती करवा दिया. इसके लिए ग्रामीणों ने समाजसेवी सह जेडीयू के नेता के प्रति अपना आभार जताया.
इस दौरान मुख्य रूप सेे राखी देवी, देवकी दास, सुमित महतो, महेश्वर महतो, रहुल महतो, भिमसेन तांती, सुखराम महतो, राजाराम महतो, छुटु महतो, सागर चन्द महतो आदि उपस्थित थे.